नेतन्याहू संबंधों में आई दरार को पाटने के लिए ट्रंप से मुलाकात करेंगे

नेतन्याहू संबंधों में आई दरार को पाटने के लिए ट्रंप से मुलाकात करेंगे

  •  
  • Publish Date - July 26, 2024 / 04:19 PM IST,
    Updated On - July 26, 2024 / 04:19 PM IST

वाशिंगटन, 26 जुलाई (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संबंधों में आई दरार को पाटने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से शुक्रवार को मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की ओर से इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रमुख इच्छाओं को पूरा करने में अपने पूर्ववर्तियों से कहीं अधिक कदम उठाए थे। जब 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में नेतन्याहू ने चुनाव में जीत दर्ज करने वाले डेमोक्रेट जो. बाइडन को बधाई दी तो ट्रंप और नेतन्याहू के संबंधों में दरार आ गई थी।

शुक्रवार को, दोनों नेता लगभग चार साल में पहली बार आमने-सामने की मुलाकात करेंगे और इस संभावना पर विमर्श करेंगे कि क्या रिश्ते को सुधारा जा सकता है। दोनों की अपने मतभेदों को दूर करने में रूचि है।

ट्रंप 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे। वह इस साल नवंबर में होने वाले चुनाव में एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।

नेतन्याहू और ट्रंप की मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें हैं।

ट्रंप ने 2021 की शुरुआत में नेतन्याहू से नाता तोड़ लिया था। ऐसा तब हुआ जब इजराइली प्रधानमंत्री ट्रंप के झूठे दावे की अनदेखी करते हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए बाइडन को बधाई देने वाले पहले विश्व नेताओं में से एक बन गए।

उस समय एक इज़राइली अखबार को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा था, ‘‘ नेतन्याहू चुप रह सकते थे। उन्होंने एक भयानक गलती की।’’

नेतन्याहू के साथ अपने अलगाव के बाद ट्रंप ने सार्वजनिक बयानों में खुद को राष्ट्रपति के रूप में इज़राइल के लिए कड़ी मेहनत करने वाले के रूप में चित्रित किया और नेतन्याहू पर वफादारी न निभाने का आरोप लगाया।

ट्रंप ने अन्य मुद्दों पर भी नेतन्याहू की आलोचना की है। ऐसे ही एक उदाहरण में उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमलों से निपटने के लिए नेतन्याहू की तैयारी नहीं थी।

नेतन्याहू ने बुधवार को अमेरिकी संसद में अपने भाषण में बाइडन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर विरोध के बावजूद गाजा में इजराइल की कार्रवाई के लिए सैन्य और राजनयिक समर्थन जारी रखा है।

उन्होंने ट्रंप की भी काफी प्रशंसा की और उनके द्वारा किए गए क्षेत्रीय समझौतों को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने ट्रंप को ‘‘इजराइल के लिए किए गए सभी कार्यों के लिए’’ धन्यवाद दिया।

एपी नेत्रपाल नरेश

नरेश