नेतन्याहू और मैक्रों ने ट्रंप को बधाई दी

नेतन्याहू और मैक्रों ने ट्रंप को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 02:43 PM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 02:43 PM IST

वाशिंगटन, छह नवंबर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।

एपी की ताजा गणना के अनुसार ट्रंप को व्हाइट हाउस में पहुंचने के लिए केवल तीन निर्वाचक मंडल वोट की जरूरत है और वह कई महत्वपूर्ण सीट पर आगे हैं।

नेतन्याहू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ऐतिहासिक महान वापसी पर बधाइयां। व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए नई शुरुआत और इजराइल तथा अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए शक्तिशाली प्रतिबद्धता दर्शाने वाली है।’’

मैक्रों ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘साथ काम करने को तैयार हैं जैसा कि हम पहले भी चार साल में करने में सक्षम रहे। आपके और मेरे दृढ़विश्वास के साथ। सम्मान और महत्वाकांक्षा के साथ। अधिक शांति और समृद्धि के लिए।”

एपी वैभव नरेश

नरेश