यरुशमल, 23 मार्च (एपी) इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं और एक समय उनके शीर्ष सहायक रहे श्लोमो फिल्बर ने बुधवार को मामले में पहली बार उनके खिलाफ गवाही दी।
नेतन्याहू पर सकारात्मक खबरों के लिए भ्रष्ट तरीके अपनाने का आरोप है। नेतन्याहू के प्रधानमंत्री रहने के दौरान संचार मंत्रालय के निदेशक रहे फिल्बर ने अपनी गवाही में कहा, ‘‘नेतन्याहू चाहते थे कि इजराइली बेजेक दूरसंचार कंपनी के लिए प्रतिस्पर्धा ‘ कम’ किया जाए जिससे लाखों डॉलर जुड़ा था। इसके बदले बेजे के लोकप्रिय समाचार वेबसाइट ‘ वाला’ने कथित तौर पर नेतान्याहू और उनके परिवार के अनुकूल कवरेज मुहैया कराई।’’
फिल्बर नेतन्याहू के दो सहयोगियों में से एक हैं जिनकी गवाई इस मामले में हुई है।
मौजूदा समय में इजराइली संसद में विपक्षी नेता की भूमिका निभा रहे नेतन्याहू ने इस आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि फर्जीवाड़ा, विश्वासघात और रिश्वत लेने के आरोप गलत है लेकिन इस मामले ने नेतन्याहू और उनके परिवार के विरासत को धूमिल किया है।
एपी धीरज उमा
उमा