नेपाल की विदेश मंत्री देउबा ‘रायसीना डायलॉग’ में भाग लेने के लिए भारत रवाना

नेपाल की विदेश मंत्री देउबा ‘रायसीना डायलॉग’ में भाग लेने के लिए भारत रवाना

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 09:15 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 09:15 PM IST

काठमांडू, 10 मार्च (भाषा) नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा सोमवार को भारत के लिए रवाना हुईं जहां वह ‘रायसीना डायलॉग’ में भाग लेंगी और झारखंड में बाबा बैद्यनाथ धाम की तीर्थयात्रा करेंगी।

‘रायसीना डायलॉग’ भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर एक वार्षिक सम्मेलन है जो वैश्विक समुदाय के सामने सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सम्मेलन का आयोजन ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ और विदेश मंत्रालय की साझेदारी में किया जाता है।

देउबा के सचिवालय के अनुसार, वह 17 मार्च से 19 मार्च तक चलने वाले रायसीना डायलॉग में भाग लेने के लिए नई दिल्ली जाने से पहले झारखंड में बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगी।

इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शामिल होंगे। इस दौरान देउबा भी लोगों को संबोधित करेंगी। भारत में रहने के दौरान वह अपनी स्वास्थ्य जांच भी कराएंगी।

भाषा संतोष नरेश

नरेश