Nepali plane narrowly escapes major crash : काठमांडू, दो नवंबर (भाषा) नेपाल में एक निजी एयरलाइन कंपनी का एक विमान मंगलवार को बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गया।
देश के नेपालगंज हवाईअड्डा पर जब विमान उड़ान भर रहा था, तभी हवाईपट्टी पर उसकी टक्कर जंगली सुअरों से हो गई।
पढ़ें- दिवाली पर पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, 4 हजार पुलिसकर्मी किए गए पदोन्नत.. देखिए
एक अधिकारी ने बताया कि सीता एयर की 9एन-एएचबी उड़ान नेपालगंज हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लिए हवाईपट्टी पर गति पकड़ रही थी तभी उसकी टक्कर तीन जंगली सुअरों से हो गई जो उसके रास्ते में आ गए थे।
पढ़ें- 1 दिसंबर से होगी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान परिवहन पर रहेगी कड़ी नजर
नेपालगंज हवाईअड्डा के प्रमुख सुभाष झा ने बताया कि विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 17 मुसाफिर सवार थे।
पढ़ें- मनरेगा जॉब कार्डों के सत्यापन के लिए 30 नवंबर तक विशेष अभियान
उन्होंने कहा कि पायलट ने विमान के जंगली सुअरों से टकराने के बाद उड़ान भरने को टाल दिया। विमान से टकराने पर जंगली सुअर क्षत विक्षत हो गये।