नेपाल शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए ‘योग समागम’ का आयोजन करेगा

नेपाल शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए ‘योग समागम’ का आयोजन करेगा

  •  
  • Publish Date - September 22, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - September 22, 2024 / 08:13 PM IST

(शरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 22 सितंबर (भाषा) आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास में, होटल एसोसिएशन ऑफ नेपाल (एचएएन) पश्चिमी नेपाल के पोखरा में एक योग समागम का आयोजन करने जा रहा है, जहां दुनिया भर के जाने-माने योग उत्साही प्राचीन ज्ञान के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं का प्रशिक्षण लेंगे।

आयोजकों के अनुसार, पूर्णा योग केंद्र के सहयोग से इसका आयोजन 16 से 19 अक्टूबर के बीच किया जायेगा। उनके मुताबिक इस कार्यक्रम में पर्यटन केंद्र पोखरा में 100 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे, जिनकी रुचि योग में है।

आयोजकों ने बताया कि चार दिवसीय आयोजन के दौरान शाकाहारी और जैविक भोजन परोसा जाएगा और भक्ति गीतों के साथ-साथ सुकून पहुंचाने वाला संगीत भी बजाया जाएगा।

एचएएन के अध्यक्ष बिनायक शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन से नेपाल वैश्विक यात्रा बाजार में खुद को पसंदीदा योग और आध्यात्मिक स्थलों में से एक के रूप में स्थापित करना चाहता है।

उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया, ‘‘योग की कला और विज्ञान हिमालय से उत्पन्न हुयी है और भगवान शिव पहले योगी हैं जिन्होंने मनुष्यों को प्राचीन ज्ञान सिखाया। अब हम इस प्राचीन ज्ञान का लाभ उठाना चाहते हैं, जिसके बारे में माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति भगवान शिव के निवास हिमालय से हुई है।’’

नेपाली मूल की अमेरिकी योग प्रशिक्षक लता तुलाचन ने कहा, ‘‘इस अवसर पर प्रतिभागियों को योग, प्राणायाम, ध्यान और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के साथ-साथ अभ्यास से जुड़े दार्शनिक ज्ञान पर प्रवचन दिए जाएंगे।’’

तुलाचन ने कहा, ‘‘योग न केवल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है, बल्कि व्यक्ति के आध्यात्मिक कल्याण को भी बढ़ाता है और जीवन में शांति लाता है।’’

भाषा रंजन प्रशांत

प्रशांत