काठमांडू, आठ सितंबर (भाषा) नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) ने पहली बार बिहार को 40 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एनईए के प्रवक्ता चंदन घोष ने बताया कि एनईए ने बृहस्पतिवार को पहले चरण में कटैया-कुशवाहा ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि नेपाल को बिहार को 125 मेगावाट बिजली आपूर्ति करने की मंजूरी मिल गई है। घोष ने कहा, ‘‘हम समय के साथ धीरे-धीरे इसकी मात्रा बढ़ाएंगे।’’
समझौते के अनुसार, एनईए, भारत की पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के माध्यम से बिहार को बिजली आपूर्ति कर रहा है। वर्तमान में, भारत को प्रतिदिन लगभग 620 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है।
पिछले वर्ष नेपाल ने भारत को अधिशेष बिजली बेचकर 17.06 अरब रुपए का राजस्व अर्जित किया था। इसी अवधि के दौरान, नेपाल ने 16.93 अरब रुपए मूल्य की बिजली का आयात किया।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप