नेपाल ने शंकर शर्मा को भारत में पुन: राजदूत नियुक्त किया

नेपाल ने शंकर शर्मा को भारत में पुन: राजदूत नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 10:55 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 10:55 PM IST

काठमांडू, 18 दिसंबर (भाषा) नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने बुधवार को डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा को भारत में नेपाल का राजदूत पुनः नियुक्त किया।

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, शर्मा को मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर दूसरी बार इस पद पर नियुक्त किया गया है।

उनका पिछला कार्यकाल मार्च 2022 से जुलाई 2024 तक था।

पौडेल ने डॉ. नेत्र प्रसाद तिमसिना को मलेशिया में नेपाल का स्थानिक राजदूत भी नियुक्त किया।

कार्यालय ने कहा कि पौडेल ने नेपाली संविधान के अनुच्छेद 282 के अनुसार ये नियुक्तियां की हैं।

प्रमुख अर्थशास्त्री एवं राजनयिक शर्मा को पिछली पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ सरकार ने छह जून को वापस बुला लिया था।

उन्होंने 2009 से 2014 तक अमेरिका में नेपाल के राजदूत के रूप में भी कार्य किया है।

वह 2002 से 2006 तक राष्ट्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे और नेपाल के वित्त मंत्रालय में वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार के रूप में भी काम कर चुके हैं।

शर्मा ने हवाई विश्वविद्यालय, अमेरिका से अर्थशास्त्र में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की थी।

भाषा देवेंद्र वैभव

वैभव