नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने एआई के सकारात्मक उपयोग की जरूरत पर जोर दिया

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने एआई के सकारात्मक उपयोग की जरूरत पर जोर दिया

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 08:42 PM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 08:42 PM IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 27 अक्टूबर (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रविवार को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के सकारात्मक उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया, लेकिन कहा कि इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूकता और कानूनी उपायों को ध्यान में रखा जाना चाहिए।

यहां ‘यूथ फेडरेशन’ द्वारा एआई पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विशेषज्ञों के साथ बातचीत में ओली ने युवाओं से आगे आने और ‘डिजिटल’ नेपाल के निर्माण के लिए एआई क्षेत्र में योगदान देने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें एआई का सकारात्मक उपयोग करने की जरूरत है। एआई के दुरुपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों को रोकने के लिए जागरूकता और कानूनी उपायों को ध्यान में रखना होगा।’’

उन्होंने कहा कि सरकार नेपाल को एआई शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए एआई क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है और कहा कि एआई से संबंधित नीतियों और योजनाओं को पेश करने की तैयारी जारी है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश