काठमांडू, 27 दिसंबर (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने शुक्रवार को पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया।
सिंह का बृहस्पतिवार को 92 वर्ष की आयु में नयी दिल्ली में निधन हो गया।
ओली ने फेसबुक पर लिखा, “मैं मनमोहन सिंह के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, “मित्र राष्ट्र भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री और मेरे प्रिय मित्र डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। मुझे नेपाल और भारत के बीच आपसी हितों से जुड़े मामलों पर हमारी चर्चा याद आती है। मैं दिवंगत मनमोहन सिंह के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”
ओली ने सिंह के साथ एक तस्वीर भी साझा की।
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने भी सिंह को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “एक दूरदर्शी नेता और असाधारण राजनेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ। उनके परिवार और भारत के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।”
भाषा
प्रशांत दिलीप
दिलीप