काठमांडू, 19 नवंबर (भाषा) नेपाल और भारत ने दोनों देशों की सीमाओं के आर-पार नागरिकों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए समन्वय बढ़ाने पर सोमवार को सहमति जताई।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद और नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के प्रमुख राजू आर्यल की अध्यक्षता में आयोजित नेपाल-भारत सीमा सुरक्षा समन्वय की आठवीं बैठक में इस बात पर सहमति जताई गई।
नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दोनों पक्षों के बीच सार्थक बैठक हुई और वे सीमाओं के आर-पार दोनों देशों के नागरिकों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए समन्वय बढ़ाने पर सहमत हुए।’’
नेपाल के अधिकारियों के अनुसार, तीन दिवसीय उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक सोमवार को समाप्त हुई जिसमें सीमा पार हो रहीं आपराधिक गतिविधियों को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने पर जोर दिया गया।
नेपाल गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम तिवारी ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘दोनों पक्ष सीमा सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने तथा संयुक्त प्रयासों के माध्यम से सीमा पार आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाने पर सहमत हुए।’’
नेपाल, भारत के पांच राज्यों सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ 1,850 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा साझा करता है।
भाषा प्रीति मनीषा
मनीषा