Rabi Lamichhane arrested: पूर्व डिप्टी प्रधानमंत्री गिरफ्तार.. सहकारी समितियों में की थी पैसों की बड़ी हेराफेरी, जारी हुआ था वारंट

Nepal former Deputy Prime Minister Rabi Lamichhane arrested नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री लामिछाने सहकारी घोटाले में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 09:38 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 10:17 PM IST

Nepal former Deputy Prime Minister Rabi Lamichhane arrested : काठमांडू: नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री रबी लामिछाने को सहकारी समितियों से संबंधित धन की हेराफेरी के मामले में शुक्रवार शाम यहां उनके पार्टी कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने राजधानी के बाहरी इलाके बनस्थली स्थित कार्यालय में छापेमारी की और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष 50 वर्षीय लामिछाने को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, कास्की जिला न्यायालय ने सूर्यदर्शन सहकारी निधि गबन मामले में पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

Sharad Pawar met Dawood Ibrahim: ‘अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मिले थे शरद पवार, पहनाया था सोने का हार’.. इस बड़े खुलासे से मच सकता है प्रदेश में सियासी घमासान

Nepal former Deputy Prime Minister Rabi Lamichhane arrested संसदीय जांच समिति ने पाया था कि सूर्यदर्शन सहकारी समितियों से संबंधित 1.35 अरब रुपये का दुरुपयोग किया गया। नेपाल पुलिस ने पुष्टि की कि सहकारी निधि के दुरुपयोग के संबंध में शुक्रवार को लामिछाने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। न्यायाधीश कृष्ण जंग शाह की अध्यक्षता वाली कास्की जिला अदालत की पीठ ने लामिछाने की गिरफ्तारी की अनुमति प्रदान कर दी। पीठ ने 13 अन्य के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp