'पाक' की नापाक हरकत, गुरेज में रातभर गरजीं तोपें, सेना की जवाबी कार्रवाई से सीमा पार मची खलबली | Nefarious activities of 'Pak', cannons thunder overnight in Gurez, retaliation by army

‘पाक’ की नापाक हरकत, गुरेज में रातभर गरजीं तोपें, सेना की जवाबी कार्रवाई से सीमा पार मची खलबली

'पाक' की नापाक हरकत, गुरेज में रातभर गरजीं तोपें, सेना की जवाबी कार्रवाई से सीमा पार मची खलबली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : September 1, 2019/6:51 am IST

जम्‍मू। कश्मीर के गुरेज (बांडीपोरा) सेक्टर में बैट हमला नाकाम होने से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार रातभर भारत के अग्रिम नागरिक ठिकानों पर भारी गोलाबारी की। इसमें गुरेज सेक्टर में 30 के करीब मकानों को क्षति पहुंची और एक नागरिक भी घायल हो गया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक दर्जन सैनिकों को निशाना बना दिया।

read more : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आयोजित की कार्यशाला, ‘वार्तालाप’ में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में भी भारी गोलाबारी की, जिसमें देगवार क्षेत्र का युवक मुहम्मद जफर पुत्र मुहम्मद बशीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल पुंछ में भर्ती करवाया गया है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के बैट दस्ते ने गत बुधवार को गुरेज सेक्टर के बगतूर और कंजलवान के बीच एलओसी के अग्रिम हिस्से में स्थित एक चौकी पर हमले का प्रयास किया था, लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने हमला नाकाम बनाते हुए पाक सेना के दो कमांडोज को भी ढेर कर दिया था।

read more : लड़की को छेड़ने से मना करने पर आरक्षक को जमकर पीटा, सीसीटीवी में दर्ज हुई घटना

इसके बाद बैट दस्ता वापस भाग गया। इससे बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रातभर तोपखाने और मोर्टार का जमकर इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि पाक सेना ने विशेषकर रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया। इसमें 30 मकानों और इमारतों को नुकसान पहुंचा। वहीं, एक नागरिक भी जख्मी हुआ है, जिसे उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

read more : घटिया निर्माण की भेंट चढ़ा नवनिर्मित पुल, ग्रामीणों की मांग पर 2 साल पहले किया गया था कंस्ट्रक्शन

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी में भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके दर्जनभर सैनिक या तो मारे गए हैं या जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि अग्रिम इलाकों में रहने वाले कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं कुछ लोगों ने बंकरों में शरण ली है।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/3kbMwrQoDdU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>