राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 08:41 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 08:41 PM IST

(फोटो के साथ)

पेरिस, एक अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं।

डोभाल ने यहां फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री से मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने, अंतरिक्ष सहयोग को आगे बढ़ाने के साथ-साथ वैश्विक स्थिति पर चर्चा की।

फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एनएसए अजीत डोभाल ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति ने शांति को बढ़ावा देने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत-फ्रांस के प्रयासों के महत्व पर बल दिया; प्रधानमंत्री मोदी की पहल की सराहना की।’’

डोभाल ने फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नू के साथ व्यापक चर्चा की।

इसमें कहा गया है, ‘‘उनकी बातचीत का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करना और अंतरिक्ष सहयोग को आगे बढ़ाना था। इसके साथ ही उभरते अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीतिक परिदृश्य को लेकर विचारों का आदान-प्रदान करना था।’’

बैठक के बाद लेकॉर्नू ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ हम लोगों ने हमारे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग: राफेल मरीन, स्कॉर्पीन पनडुब्बियां, अंतरिक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय स्थिति, विशेष रूप से यूक्रेन’’ पर चर्चा की।’’

डोभाल ने यहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोन्ने के साथ रणनीतिक वार्ता का भी नेतृत्व किया।

भारतीय दूतावास ने एक अलग पोस्ट में कहा, ‘‘यह वार्ता ‘‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र और साइबर से लेकर अंतरिक्ष तक विश्वास और सहजता तथा उच्च महत्वाकांक्षाओं और जिम्मेदारियों की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करती है।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव