वॉशिंगटन: पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है, दुनियाभर में इस महामारी की चपेट में आकर अब तक 636,969 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पुरी दुनिया में कोरोना के कहर से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर नासा की एक रिपोर्ट ने लोगों की चिंता को बढ़ा दी है। नासा का कहना है कि एक बहुत ही बड़े आकार का एस्टेरॉयड जिसका नाम “Asteroid 2020 ND” वह धरती के बेहद करीब से गुजरने वाला है। नासा का दावा है कि यह एस्टेरॉयड आज धरती के करीब से गुजरेगा।
नासा के अनुसार यह एस्टेरॉयड आज धरती के करीब से गुजरेगा। इस दौरान इसकी रफ्तार 48,000 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। बताया जा रहा है कि एस्टेरॉयड की लंबाई 170 मीटर है। फिलहाल यह रती से तकरीबन 0.034 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट्स यानि 5,086,328 किलोमीटर दूर है। यह काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
When an asteroid or comet comes close to Earth we call it a near-Earth object. But how close is close? How do we keep track of them? What can we do to mitigate our risk?
Here’s what you need to know about near-Earth objects this #AsteroidDay: pic.twitter.com/mCjW3FSoz5
— NASA (@NASA) June 30, 2020
खतरनाक है एस्टेरॉयड
नासा ने अपने बयान में कहा है कि धरती से इस एस्टेरॉयड की दूरी बहुत ही खतरनाक है। इसे नासा ने काफी खतरनाक एस्टेरॉयड (PHAs) बताया है। एस्टेरॉयड खतरे का आंकलन इसकी रफ्तार और धरती से इसकी दूरी के आधार पर किया गया है। नासा के बयान के अनुसार 0.05 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिक की दूरी से जो एस्टेरॉयड धरती के पास से गुजरते हैं, उनसे पृथ्वी को खतरा रहता है। हालांकि नासा की ओर से कहा गया है कि यह जरूरी नहीं है कि इस एस्टेरॉयड का असर पृथ्वी पर पड़ेगा। नासा की ओर से यह भी कहा गया है कि इस बात की संभावना है कि यह एस्टेरॉयड खतरा साबित हो सकता है।
गौरतलब है कि इससे पहले 5 जून को भी पृथ्वी के बेहद करीब से एक एस्टेरॉयड गुजरा था। यह पृथ्वी से तकरीबन 1 लाख 90 हजार मील की दूरी से गुजरा था, जिसकी वजह से इसका किसी को कोई एहसास नहीं हुआ। यह एस्टेरॉयड पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से होकर गुजरा था। वैज्ञानिकों का दावा है किक इस एस्टेरॉयड का आकार तकरीबन 400 फीट था। अहम बात यह है कि 7 जून तक वैज्ञानिकों को इस एस्टेरॉयड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि बाद में यह कहा गया था कि यह बहुत बड़ा नहीं था।
Read More: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बिपाशा बसु की तस्वीरें हो रही वायरल, फैंस ने पूछे सवाल
Asteroid 2020 ND, on July 24th is classified as Near-Earth Object (NEO) & Potentially Hazardous Asteroid.
It is estimated to be 520 feet in diameter but there is no cause to worry, as it will safely fly past Earth, says NASA. #Asteroid#2020alypse pic.twitter.com/sz2RPYQf7Y— ~Marietta (@_MariettaDavis) July 22, 2020