नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) दिल्ली जल बोर्ड ने रमजान के महीने में अपने मुसलमान कर्मचारियों को प्रतिदिन करीब दो घंटे का अल्प अवकाश लेने की सोमवार को अनुमति प्रदान की।
Read more : लाइव फोन पर जवाब देना इमरान खान को पड़ गया भारी, कॉलर ने कहा- बंदर,भगोड़ा और बेशर्म
रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है। इस महीने इस्लाम को मानने वाले लोग सुबह से शाम तक रोजा (उपवास) रखते हैं।
दिल्ली जल बोर्ड के एक परिपत्र में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी ने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान यानी 3 अप्रैल से 2 मई तक प्रतिदिन दो घंटे का अल्प अवकाश लेने अनुमति दे दी है।
Read more : महज 15 साल की उम्र में बेटा बन गया गंजेड़ी, तो मां ने सबक सिखाने आंख में डाल दी मिर्ची पावडर
परिपत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों को अपना काम शेष घंटों में पूरा करना होगा और अल्प अवकाश से उनके काम पर असर नहीं पड़ना चाहिये।