वाशिंगटन, आठ जनवरी (एपी) उद्योगपति एलन मस्क ने एक संघीय न्यायाधीश से प्रतिभूति संबंधी उनके एक मुकदमे की सुनवाई सैन फ्रांसिस्को से बाहर स्थानांतरित करने का आग्रह किया है और कहा है कि स्थानीय मीडिया की नकारात्मक खबरों से इसकी सुनवाई पर असर पड़ने की आशंका है।
इस मुकदमे की सुनवाई 17 जनवरी को शुरू होनी है लेकिन इससे दो हफ्तों से भी कम समय पहले मस्क के वकीलों ने अर्जी दायर कर मुकदमे की सुनवाई टेक्सास जिले की संघीय अदालत में स्थानांतरित करने का आग्रह किया।
मस्क के वकीलों ने कहा कि अगर अदालत इस मुकदमे की सुनवाई स्थानांतरित नहीं करती है तो इसकी सुनवाई तब तक के लिए टाल दी जाए जब तक कि मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने से जुड़ा नकारात्मक प्रचार खत्म नहीं हो जाता।
प्रतिभूति मुकदमा मस्क के अगस्त 2018 में किए गए उस ट्वीट से संबंधित है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास टेस्ला के शेयर को 420 डॉलर पर ले जाने के लिए पर्याप्त वित्तपोषण उपलब्ध है। इस घोषणा के बाद टेस्ला के शेयर की कीमत में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया था।
शेयरधारकों के वकीलों ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
एपी गोला नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रूस में जेल में बंद अमेरिकी को जासूसी के जुर्म…
8 hours ago