कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक की गला दबाकर हत्या, एक संदिग्ध गिरफ्तार, सामने आई यह वजह

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 05:34 PM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 05:37 PM IST

Murder of scientist Andrey Botikov: रूस का कोविड-19 रोधी टीका ‘स्पूतनिक वी’ तैयार करने वाले वैज्ञानिकों में से एक आंद्रे बोतिकोव की उनके आवास पर बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस बाइक इस आरोप में एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है, रूस मीडिया की तरफ से यह जानकारी दी गई हैं।

इस क्रिकेटर के पिता के निधन पर दुखी हुए PM मोदी, खत लिखकर पिता के प्यार को बताया जीवन का सशक्त आधार

रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने ‘इंवेस्टिगेटिव कमेटी ऑफ द रूसी फेडरेशन’ के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ‘गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स’ में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले 47-वर्षीय बोतिकोव बृहस्पतिवार को अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गये थे। खबरों के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति दिमीर पुतिन ने 2021 में कोविड वैक्सीन पर अपने काम के लिए बोतिकोव को ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड’ पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया था।

सूने बिल्डिंग में प्रेमी से मिल रही थी छात्रा, पिता को आते देख लगा दी 8वीं मंजिल से छलांग, मौके पर ही मौत

Murder of scientist Andrey Botikov: बता दें कि बोतिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने साल 2020 में ‘स्पूतनिक वी’ टीका विकसित किया था। रूस की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है, शुरुआती जांच के मुताबिक़ बोतिकोव की 29 वर्षीय युवक के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद गुस्से में युवक ने बेल्ट से गला घोटकर उनकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है, पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक