काबुल के गुरुद्वारे में फंसे 260 से ज्यादा सिख, सभी को निकालने यूनाइटेड सिख ने मांगी मदद

काबुल में गुरुद्वारे में फंसे 260 से अधिक सिखों को वहां से निकलने के लिए मदद चाहिए : यूनाइटेड सिख More than 260 Sikhs trapped in Kabul's Gurdwara, United Sikhs sought help to evacuate all

  •  
  • Publish Date - August 23, 2021 / 01:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

वाशिंगटन, 23 अगस्त (भाषा) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कारते परवन गुरुद्वारे में सिख समुदाय के 260 से अधिक लोगों ने शरण ली है और वे तनावग्रस्त देश से निकलने के लिए मदद चाहते हैं। एक अमेरिकी सिख संगठन ने रविवार को यह कहा।

पढ़ें- जगन्नाथ मंदिर आज से खुलेगा, पुलिस ने मांगी श्रद्धालुओं से प्रतिक्रिया

अमेरिका के एक सिख संगठन ‘यूनाइटेड सिख’ ने एक बयान में कहा, ‘‘काबुल के कारते परवन गुरुद्वारे में महिलाओं और 50 से अधिक बच्चों सहित 260 से अधिक अफगान नागरिक हैं। इनमें तीन नवजात भी शामिल हैं, जिनमें से एक का जन्म कल ही हुआ है।’’ तालिबान के अफगानिस्तान पर काबिज होने के बाद से केवल भारत ने अफगानिस्तान के सिख समुदाय के लोगों को वहां से निकलने में मदद की है।

पढ़ें- देश में कोरोना के 25,072 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 160 दिनों बाद सबसे कम

‘यूनाइटेड सिख’ ने कहा, ‘‘ हम अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ताजिकिस्तान, ईरान और ब्रिटेन सहित कई देशों की सरकारों से इस संबंध में बात कर रहे हैं।

पढ़ें- भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, छत्तीसगढ़ से नजमा अजीम खान को मिली जगह 

हम अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों से भी बात कर रहे हैं, जो अफगानिस्तान में फंसे लोगों को वहां से निकालने में मदद देने का प्रयास कर रही हैं। इसके अलावा, अफगानिस्तान पर जमीनी स्तर पर इस संबंध में काम कर रही कम्पनियों के साथ भी हम सम्पर्क में हैं।’’