1,500 से ज्यादा उड़ानें रद्द, ये है बड़ी वजह

More than 1,500 flights canceled, this is the big reason : 1,500 से ज्यादा उड़ानें रद्द, ये है बड़ी वजह.....

  •  
  • Publish Date - June 17, 2022 / 01:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

1,500 Flights Canceled : नई दिल्ली। विमानन कंपनियों ने गुरुवार को अमेरिका में 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं। गर्मियों की छुट्टियों के बीच कल दिन यात्रा करने के लिहाज से अब तक के सबसे खराब दिनों में से एक रहा। निगरानी सेवा फ्लाइटअवेयर के अनुसार, न्यूयॉर्क के लागार्डिया हवाई अड्डे पर करीब एक तिहाई से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। न्यूजर्सी के निकटवर्ती नेवार्क लिबर्टी हवाईअड्डे पर एक चौथाई से अधिक उड़ानें रद्द की गयीं।

Read More : जुमे की नमाज पर सरकार अलर्ट, इन 24 संवेदनशील जिलों में बढ़ाई सुरक्षा, ड्रोन कैमरों से रखेगी निगरानी

कुछ ही सप्ताह पहले विमानन कंपनियों ने ‘मेमोरियल डे’ सप्ताहांत के आसपास पांच दिनों की अवधि में लगभग 2,800 उड़ानें रद्द की थी। विमानन कंपनी के मुख्य कार्यकारी प्रबंधकों के साथ अमेरिका के परिवहन मंत्री पीट बटिगिएग ने एक ऑनलाइन बैठक की। एक रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने उन्हें बताया कि यह एक ऐसा समय है, जब हम यात्रियों के लिए विश्वसनीय सेवा मुहैया कराने के मामले में उन पर भरोसा कर रहे हैं।’’

Read More : अग्निपथ योजना: हिंसा के बवाल में उबल रहा देश, रद्द हुई ये 38 ट्रेनें, 72 ट्रेनें प्रभावित

विमानन कंपनियां कर्मचारियों, विशेष रूप से पायलट की कमी से जूझ रही हैं, जिससे उनकी नियोजित उड़ानों को संचालित करने की क्षमता प्रभावित हो रही है। पायलट संघों का कहना है कि उनकी कंपनियां उन पायलट के स्थान पर अन्य पायलट को नियुक्त करने की प्रक्रिया में धीमी रहीं, जो महामारी के शुरुआती समय में सेवानिवृत्त हुए या अनुपस्थित थे।

Read More : बबीता जी का नया वीडियो हो रहा वायरल, देखकर फैंस भर रहे आहें

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें