Monkey pox virus Updates: बड़ी तेजी से पैर पसार रहा खतरनाक वायरस, 60 देशों तक फैला, WHO द्वारा हेल्थ इमरजेंसी घोषित

तमाम जोखिमों को देखते हुए WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - July 24, 2022 / 07:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

Monkey pox virus Updates: मंकीपॉक्स वायरस दुनियाभर के देशों में तेजी से फैल रहा है। यह अब तक दुनिया के 60 देशों में फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO ने इस बात की चिंता जताते हुए कहा कि मंकीपॉक्स का जोखिम विश्व स्तर पर देखने को मिल रहा है। इस वायरस का खतरा सबसे ज्यादा यूरोपीय देशों को है और आगे चलकर ये सभी देशों के लिए एक खतरा हो सकता है। तमाम जोखिमों को देखते हुए WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है।

वैश्विक प्रयासों की जरूरत

WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने शनिवार को कहा कि तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स का प्रकोप वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल को दर्शाता है। वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल विश्व स्वास्थ्य संगठन का उच्चतम स्तर का अलर्ट है। ट्रेडोस ने कहा कि मंकीपॉक्स को लेकर अब अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया की जरूरत है। इसके साथ ही वैक्सीन और इस इलाज साझा करने में सहयोग करने के लिए धन और वैश्विक प्रयासों की जरूरत है।

यह भी पढ़ेंः इस जिले में धारा 144 लागू, आगामी त्यौहार के मद्देनजर यहां लिया गया फैसला

मंकीपॉक्स को गंभीरता से लेने की जरुरत

WHO ने कहा कि पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स के प्रकोप को सही समूहों में सही रणनीति से रोका जा सकता है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वे इस बीमारी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर रहे हैं क्योंकि क्योंकि यह जरूरी है कि सभी देश मंकीपॉक्स से निपटने के लिए प्रभावी जानकारी और सेवाएं तैयार करने और वितरित करने के लिए मिलकर काम करें।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

अब तक इसका कोई इसका नहीं

मंकीपॉक्स के लिए वर्तमान में कोई विशिष्ट उपचार नहीं है। मरीजों को आमतौर पर एक विशेष अस्पताल में रहने की आवश्यकता होगी ताकि संक्रमण न फैले और सामान्य लक्षणों का इलाज किया जा सके।

और भी है बड़ी खबरें…