मोदी, शाह के दौरों से ‘इंडिया’ गठबंधन के वोट प्रतिशत में होगी बढ़ोतरी: कांग्रेस नेता

मोदी, शाह के दौरों से ‘इंडिया’ गठबंधन के वोट प्रतिशत में होगी बढ़ोतरी: कांग्रेस नेता

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 10:01 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 10:01 PM IST

जमशेदपुर, 20 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के झारखंड के प्रत्येक दौरे के साथ राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन का वोट प्रतिशत बढ़ेगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी समिति के सदस्य अजय कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी मोदी और शाह के लगातार दौरों का स्वागत करती है, क्योंकि इससे इस वर्ष के अंत में होने वाले चुनावों में ‘इंडिया’ गठबंधन के वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी।

अजय कुमार की यह टिप्पणी कथित बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण संथाल परगना क्षेत्र की बदलती जनसांख्यिकी के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चिंताओं की प्रतिक्रिया में आयी है।

कुमार ने भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने और जाति और धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा की इस बात के लिए आलोचना की कि उसने ऐसी चिंताएं जताने से पहले 2011 की जनगणना पर विचार नहीं किया और राजनीतिक लाभ के लिए ‘ध्रुवीकरण की राजनीति’ की।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की नौ जिलों के मुस्लिम बहुल क्षेत्र बनने संबंधी इसी तरह की चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर, कुमार ने इन दावों को ‘झूठ’ बताकर खारिज कर दिया।

कुमार ने महंगाई, नीट-यूजी पेपर लीक, बेरोजगारी और लगातार रेल दुर्घटनाओं जैसे मुख्य मुद्दों का समाधान नहीं करने के लिए भाजपा की आलोचना की। उन्होंने बताया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के तहत पिछले 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में 329 यात्रियों की मौत हुई है।

उन्होंने 2023 के बालासोर रेल हादसे का उल्लेख किया, जिसमें तीन ट्रेन शामिल थीं और जिसके परिणामस्वरूप 296 लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही दो अन्य दुर्घटनाएं – 17 जून को कंचनजंगा एक्सप्रेस का पटरी से उतरना और 18 जुलाई को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना।

कुमार ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की प्राथमिकता मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन चलाना है, जिसकी लागत एक लाख करोड़ रुपये है, जिसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, बजाय इसके कि वह देशभर में टक्कर-रोधी उपकरण में निवेश करे, जिसकी लागत 65,000 करोड़ रुपये होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि रेलवे सुरक्षा कोष का दुरुपयोग किया गया है।

भाषा अमित माधव

माधव