नामीबिया से भारत चीते लाने में मदद करने वाले व्यवसायी की खतरें में जान! टाइटैनिक देखने गई पनडुब्बी में थे सवार

Titanic submersible Missing टाइटैनिक का मलबा दिखाने निकली पनडुब्बी हुई लापता, नामिबिया से चीता लाने में मदद करने वाले व्यापारी भी थे सवार

  •  
  • Publish Date - June 21, 2023 / 02:55 PM IST,
    Updated On - June 21, 2023 / 02:55 PM IST

Titanic submersible missing: टाइटैनिक अपने दौर का सबसे बड़ा जहाज़ था जो अपनी पहली ही यात्रा के दौरान डूब गया था। 1912 में ब्रिटेन से अमेरिका जा रहा ये जहाज़ रास्ते में एक आइसबर्ग से टकरा गया था। इस जहाज़ पर 2200 लोग सवार थे जिनमें से लगभग 1500 मारे गए थे। 1985 में टाइटैनिक जहाज़ का मलबा मिला था और तब से ही इस मलबे को देखने के लिए खोजी अभियान जाते रहते हैं। जिसके बाद इस मलबे को देखने के लिए दुनियाभर के लोग पहुंचते है। लेकिन इस वक्त एक पर्यटक पनडुब्बी से संपर्क टूट गया है जिसके लिए बड़ा खोज अभियान चलाया जा रहा है।

करीब 2 ही घंटे बाद टूट गया था संपर्क

Titanic submersible missing: खोजी दल उस पनडुब्बी को तलाश रहे हैं जो पर्यटकों को लेकर दुनिया के सबसे चर्चित जहाज़ों में से एक टाइटैनिक के मलबे को देखने निकली थी। रविवार को डुबकी लगाने वाली इस पनडुब्बी से करीब 1 घंटे 45 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया था और तब से ही इसे खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं। टूर कंपनी ओशियनगेट की इस छोटी पनडुब्बी में पांच लोग सवार थे। चिंता का विषय ये है कि सुबह 6 बजे जब यह सबमर्सिबल समुद्र में छोड़ा गया तो इसमें 96 घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति थी जो लगातार कम हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि उस पनडुब्बी के अंदर गुरूवार तक का ही ऑक्सीजन बाकि है।

टाइटन का मलबा दिखाने गई पर्यटन पनडुब्बी लापता

Titanic submersible Missing: अटलांटिक महासागर के एक सुदूर क्षेत्र में बचाव दल के सदस्यों ने मंगलवार को उस लापता ‘सबमर्सिबल’ की तलाश शुरू की जिसमे पांच व्यक्ति सवार थे। ये लोग एक सदी से भी अधिक समय पहले डूबे जहाज ‘टाइटैनिक’ के मलबे का डॉक्यूमेंटेशन करने जा रहे थे। कार्बन-फाइबर ‘सबमर्सिबल’ का नाम ‘टाइटन’ है, जो ‘ओशनगेट एक्सपेडिशंस’ के एक अभियान का हिस्सा है। इस पर इसके चालक के अलावा, ब्रिटेन के एक प्रसिद्ध बिजनसमैन, एक पाकिस्तानी उद्योग घराने के दो सदस्य और एक अन्य यात्री सवार हैं। हालांकि, समय गुजरने के साथ ही टाइटन के चालक दल के लिए जोखिम भी बढ़ रहा है।

भारत की मदद करने वाले आज लापता

Titanic submersible Missing: इस पनडुब्बी में पाकिस्तान के अरबपति कारोबारी 48 साल के शहज़ादा दाऊद और उनके 19 साल बेटे सुलेमान भी सवार हैं। शहज़ादा दाऊद पाकिस्तान के सबसे अमीर परिवारों में से एक से हैं। लंदन से प्राप्त एक खबर के अनुसार नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाने में भारत सरकार के साथ सहयोग करने वाले ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग भी उसी पनडुब्बी में शामिल है। बता दें दाऊद एसईटीआई इंस्टीट्यूट के ट्रस्टी भी हैं। ये दुनिया के प्रमुख गैर-लाभकारी वैज्ञानिक संस्थानों में से एक है। पाकिस्तान मूल के शहज़ादा दाऊद इन दिनों ब्रिटेन में रहते हैं। उनका परवार ब्रिटेन के सरे इलाक़े में रहता है।

पनडुब्बी में ये लोग थे सवार

Titanic submersible Missing: इस पनडुब्बी में कई ब्रिटिश अरबपति सवार थे जो अब लापता है। इसमें ब्रितानी अरबपति हैमिश हार्डिंग, फ्रेंच डाइवर पॉल-हेनरी, पाकिस्तान कारोबारी शहजादा दाऊद, उनका बेटा सुलेमान और ओशनगेट एक्सपेडिशन के संस्थापक स्टॉकटॉन रश। इसमें सवार थे। वहीं लंदन की एक खबर के अनुसार नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाने में भारत सरकार के साथ सहयोग करने वाले ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग उन पांच व्यक्तियों में शामिल हैं, जो अटलांटिक महासागर में उस लापता पर्यटक समर्सिबल पर सवार थे जो टाइटैनिक का मलबा देखने के अभियान पर था और लापता हो गया है।

ये भी पढ़ें- अब प्रदेश के हर स्कूलों में अनिवार्य होगी योग शिक्षा, योग दिवस पर मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा

ये भी पढ़ें- योग दिवस पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिया मूल मंत्र, उपराष्ट्रपति सहित राज्यपाल और सीएम ने नर्मदा के तट पर किया योग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें