Missile attack in mall, 16 killed, more than 59 injured

मॉल में मिसाइल अटैक, 16 की मौत, 59 से ज्यादा घायल, मची अफरातफरी

मॉल में मिसाइल अटैक, 16 की मौत, 59 से ज्यादा घायल, मची अफरातफरी ! Missile attack in mall, 16 killed, more than 59 injured

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: June 28, 2022 8:24 am IST

Russia-Ukraine War: : नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन के क्रेमेनचुक में मॉल को निशाना बनाकर मिसाइल से हमला किया। इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 59 लोगों एक घायल होने की खबर सामने आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन एक क्रेमेनचुक में मॉल में मिसाइल से हमला किया। टेलीग्राम पर सर्गेई क्रूक ने बताया- “अब तक 16 लोगों की मौत हुई है, 59 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 25 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अपडेट जारी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

 

बता दें रूस ने यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर के एक शॉपिंग मॉल पर रूस ने मिसाइल से हमला। इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई, वहीं 59 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी है। मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि हमले के बाद मॉल में भीषण आग लग गई। इस मामले में अपडेट जारी है।

इससे पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि “एक हजार से अधिक नागरिक” मॉल में थे जब मिसाइलों ने शहर पर हमला किया। जेलेंस्की ने फेसबुक पर लिखा कि मॉल में आग लगी है, बचाव दल आग को बुझाने की कोशिशे कर रहे हैं। पीड़ितों की संख्या का पता लगाना कल्पना से परे है। यूक्रेन के राष्ट्रपति द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में मॉल को आग की लपटों में घिरा दिखाया गया है।

Read More : ये कैसा प्यार! शादी के लिए राजी नहीं हुआ परिवार, सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका और उसके भाई को उतारा मौत के घाट, मां पर भी किया जानलेवा हमला

रूस की तरफ से किये गए इस हमले पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्विटर पर कहा, “दुनिया आज रूस के मिसाइल हमले से भयभीत है, जिसने यूक्रेन के एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग मॉल को निशाना बनाया। ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि हमले ने रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन की “क्रूरता और बर्बरता की गहराई” को प्रदर्शित किया है। वहीं फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने भी हमले की निंदा की है।

Read More : दयाबेन, मेहता साहब के बाद अब एक्टर ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

 
Flowers