Russia-Ukraine War: : नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन के क्रेमेनचुक में मॉल को निशाना बनाकर मिसाइल से हमला किया। इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 59 लोगों एक घायल होने की खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन एक क्रेमेनचुक में मॉल में मिसाइल से हमला किया। टेलीग्राम पर सर्गेई क्रूक ने बताया- “अब तक 16 लोगों की मौत हुई है, 59 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 25 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अपडेट जारी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Missile strike hits ‘crowded’ mall in east Ukraine, deaths reported, reports AFP News Agency citing authorities
— ANI (@ANI) June 27, 2022
बता दें रूस ने यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर के एक शॉपिंग मॉल पर रूस ने मिसाइल से हमला। इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई, वहीं 59 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी है। मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि हमले के बाद मॉल में भीषण आग लग गई। इस मामले में अपडेट जारी है।
इससे पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि “एक हजार से अधिक नागरिक” मॉल में थे जब मिसाइलों ने शहर पर हमला किया। जेलेंस्की ने फेसबुक पर लिखा कि मॉल में आग लगी है, बचाव दल आग को बुझाने की कोशिशे कर रहे हैं। पीड़ितों की संख्या का पता लगाना कल्पना से परे है। यूक्रेन के राष्ट्रपति द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में मॉल को आग की लपटों में घिरा दिखाया गया है।
रूस की तरफ से किये गए इस हमले पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्विटर पर कहा, “दुनिया आज रूस के मिसाइल हमले से भयभीत है, जिसने यूक्रेन के एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग मॉल को निशाना बनाया। ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि हमले ने रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन की “क्रूरता और बर्बरता की गहराई” को प्रदर्शित किया है। वहीं फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने भी हमले की निंदा की है।
बाइडन ने मृत्युदंड की सजा का सामना कर रहे 40…
2 hours ago