दक्षिण अमेरिका: कोलंबिया में अमेजन के जंगल में एक चमत्कार हुआ है. 40 दिन पहले लापता हुई चार लड़कियां जिंदा मिलीं। विवरण में जा रहे हैं .अमेज़ॅन के जंगल में अरराक्वेरा से सैन जोस डेल ग्वावियारे के लिए एक उड़ान भरी। पायलट, गाइड और उनकी मां समेत चार बच्चे थे। (Miracle happened in the Amazon rainforest) हालांकि, तकनीकी खराबी के चलते विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अमेजन के जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने ‘ऑपरेशन होप’ के नाम से बचाव अभियान शुरू किया। दुर्घटना के दो सप्ताह बाद 16 मई को विमान का मलबा मिला था। इसमें पायलट, बच्चों की मां और गाइड के शव मिले थे।
‘गोडसे अगर भारत मां का लाल तो चंबल, दाऊद, वीरप्पन और माल्या जैसे डाकू भी भारत माता के पुत्र’ – JDU
Colombian president announced that four children from an indigenous community were found alive in the Colombian rainforest. The children were rescued 40 days after a plane crash.@RohitWellington tells you more
Watch more: https://t.co/AXC5qRuO3J pic.twitter.com/GgC28wBXfE
— WION (@WIONews) June 10, 2023
टीवी पर ऐसे शो देखती थी बीवी, पति ने किया मना और फिर दाग दी दनादन गोलियां..
विमान में उनके साथ यात्रा करने वाले 13, 9, 4 साल के बच्चे, 11 महीने के बच्चे के साथ कहीं नहीं मिले। इससे उनके लिए घने जंगलों में व्यापक शिकार किया जाता था। लगभग 150 सैनिकों ने अमेज़न के जंगल में छानबीन की और 18 मई को कुछ सबूत मिले कि बच्चे सुरक्षित थे। इससे बच्चों की तलाश तेज हो गई। (Miracle happened in the Amazon rainforest) हादसे के 40 दिन बाद आखिरकार शुक्रवार को बच्चियां जिंदा मिलीं।
Four Indigenous children who disappeared 40 days ago after surviving a small plane crash in the Amazon jungle were found alive Friday. The children were alone when searchers found them and are now receiving medical attention of May 1st #PlaneCrash pic.twitter.com/tzPBaUk6lH
— Nirpakh Post (@PostNirpakh) June 10, 2023
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि बच्चे सुरक्षित पाए गए हैं। पता चला है कि उनका मेडिकल कराया जा रहा है। पूरे देश के लिए खुशखबरी..! कोलंबिया के जंगल में 40 दिन पहले लापता हुए चार बच्चे जिंदा मिल गए हैं। यह इतिहास में रहेगा।’ यह उल्लेखनीय है कि अमेजन के इस घने जंगल में छोटी बच्चियां इतने दिनों तक जीवित रह सकती हैं जहां जंगली जानवर हमेशा लौट आते हैं। यह आश्चर्यजनक है।
¡Una alegría para todo el país! Aparecieron con vida los 4 niños que estaban perdidos hace 40 días en la selva colombiana. pic.twitter.com/cvADdLbCpm
— Gustavo Petro (@petrogustavo) June 9, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें