मिनियापोलिस (अमेरिका), 14 अप्रैल (एपी) मिनियापोलिस में लाउडस्पीकर के जरिये दिन में पांच बार अज़ान देने की अनुमति दी जाएगी।
इसके साथ ही मिनियापोलिस अमेरिका में ऐसा पहला सबसे बड़ा शहर होगा, जहां पूरे साल दिन में पांच बार अज़ान देने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
‘मिनियापोलिस स्टार ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, ‘मिनियापोलिस सिटी काउंसिल’ ने बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से शहर के ध्वनि अध्यादेश में संशोधन करने पर सहमति व्यक्त की।
इस अध्यादेश के तहत ध्वनि स्तर प्रतिबंध के कारण वर्ष के कुछ निश्चित समय पर तड़के और देर शाम की अज़ान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक थी।
काउंसिल का यह फैसला रमजान के पाक महीने में सामने आया है।
एपी
शफीक दिलीप
दिलीप