किन्शासा, 23 नवंबर (एपी) कांगो के इतुरी प्रांत के दो गांव पर उग्रवादियों के हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पढ़ें- स्कूल में बच्चों को दिखाया जा रहा था अश्लील वीडियो, एक कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा, मचा बवाल
वही, स्थानीय अधिकारियों और क्षेत्र में हिंसा का पता लगाने वाले समूह ने कहा कि मरने वालों की संख्या 18 से 29 के बीच है। ‘किवू सिक्युरिटी ट्रैकर’ ने बताया कि हमले में मारे गए ज्यादातर लोग ड्रोड्रो और मबा-डोंगो गांव के रहने वाले थे और ये सभी आम नागरिक थे।
पढ़ें- भीषण आग की चपेट में आए दुकान मालिक का बेटा और दो मजदूर जिंदा जले, मौके पर पहुंचे मंत्री
नजदीक के नॉर्थ बेहमा इलाके के प्रमुख विली पिलो मुलिंद्रो ने बताया कि हमले में जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है।हमलावरों ने ड्रोड्रो के गिरजाघर में भी लूटपाट की।
पढ़ें- रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर नहीं होगी कोरोना जांच, वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को भी छूट, आदेश जारी
कांगो में संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षा मिशन ने बताया कि हिंसा से घबराकर भागे कम से कम 16,000 लोगों ने शांतिरक्षकों के नियंत्रण वाले स्थल पर शरण ली है।
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)