इंग्लिश चैनल पार करने की कोशिश कर रहे प्रवासी व्यक्ति की नौका दुर्घटना में मौत

इंग्लिश चैनल पार करने की कोशिश कर रहे प्रवासी व्यक्ति की नौका दुर्घटना में मौत

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 09:02 PM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 09:02 PM IST

पेरिस, 27 अक्टूबर (एपी) भारत के एक नागरिक (40) की रविवार सुबह उत्तरी फ्रांस में नौका दुर्घटना में मौत हो गई। भारतीय नागरिक अन्य प्रवासियों के साथ नौका पर इंग्लिश चैनल पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन इस दौरान नौका की हवा निकल गई।

फ्रांस के अधिकारियों ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि साल 2018 से छोटी नौकाओं पर जलक्षेत्र पार करने की घटनाएं बढ़ी हैं जो प्रवासियों के लिए घातक साबित हो रही हैं। रविवार को एक व्यक्ति की मौत के साथ इस साल अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 56 हो गई है।

स्थानीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे प्रवासियों का एक समूह कैलाइस से लगभग 15 मील (25 किलोमीटर) पश्चिम में टार्डिंगन शहर से अपनी छोटी नौका में रवाना हुआ।

बयान में कहा गया कि नौका की ‘‘स्थिति बेहद खराब दिख रही थी’’ और रवाना होने के बाद इसकी हवा निकल गई। प्रवासी … तैरते हुए समुद्र तट पहुंचे लेकिन सभी के पास लाइफ जैकेट नहीं थी।’’

बयान में कहा गया कि भारतीय व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार दिया लेकिन उसे होश में नहीं लाया जा सका। जांच शुरू कर दी गई है।

एपी शोभना नरेश

नरेश