Michael Jackson's brother Tito Jackson Passes Away

Michael Jackson’s brother Tito Jackson Passes Away : माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन का निधन, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Michael Jackson's brother Tito Jackson Passes Away : माइकल जैक्सन के भाई और जैकसन 5 के सदस्य रहे टीटो जैक्सन का निधन हो गया है।

Edited By :  
Modified Date: September 16, 2024 / 12:52 PM IST
,
Published Date: September 16, 2024 12:50 pm IST

नई दिल्ली। Michael Jackson’s brother Tito Jackson Passes Away : मशहूर डांसर और सिंगर स्वर्गीय माइकल जैक्सन के भाई और जैकसन 5 के सदस्य रहे टीटो जैक्सन का निधन हो गया है। 70 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। टीटो के निधन की खबर की पुष्टि जैक्सन परिवार के लंबे समय के दोस्त और सहयोगी स्टीव मैनिंग ने की है।

read more : प्रेमी के साथ संबंध बना रही थी पत्नी.. दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख पति का चकराया माथा, फिर दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टीव मैनिंग का मानान है कि रोड ट्रिप पर गाड़ी चलाते समय टीटो को दिल का दौरा पड़ा। हालांकि, आधिकारित तौर पर मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई है। मौत की असली वजह क्या हैं इसकी जानकारी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।

बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने भाइ मार्लन और जैकी के साथ इंग्लैंड में प्रस्तुति दी थी। हाल के वर्षों में उन्होंने ब्लूज गिटारवादक के रूप में अपने नाम से या बीबी किंग ब्लूज बैंड के साथ कई रिकॉर्डिंग और शोज भी किए थे। टीटो जैक्सन गिटार बजाने, गाना गाने और डांस करने में माहिर थे।

 

अपने प्रतिभा से उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी। ‘जैक्सन 5’ के भी वह सदस्य रह चुके हैं, जो 60 के दशक के अंत और 70 के दशक की शुरुआत में एक अंतरराष्ट्रीय तौर पर काफी ज्यादा मशहूर हो गया था। टीटो जैक्सन के बेटे का नाम ताज, टैरील और टीजे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers