Covid-19 : इस देश के राष्ट्रपति को हुआ कोरोना, तीसरी बार हुए संक्रमित

इस देश के राष्ट्रपति को हुआ कोरोना, तीसरी बार हुए संक्रमित:mexico president andrez manuel lopez infected with corona virus

  •  
  • Publish Date - April 24, 2023 / 08:07 AM IST,
    Updated On - April 24, 2023 / 09:10 AM IST

mexico president andrez manuel lopez infected with corona virus : मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओब्राडोर तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण उनका युकातान प्रायद्वीप का दौरा निलंबित कर दिया गया है। राष्ट्रपति ओब्राडोर ने स्वयं इस बात की पुष्टि की। राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया खाते पर लिखा, ‘‘यह गंभीर नहीं है।’’

read more: भूकंप से दहली इस देश की धरती, रिक्टर स्केल पर 7.2 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी 

mexico president andrez manuel lopez infected with corona virus : इससे पहले स्थानीय प्रेस ने खबर दी थी कि ओब्राडोर (69) रविवार सुबह बेहोश हो गए थे और उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा, लेकिन राष्ट्रपति ने प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया था। ओब्राडोर ने अतीत में उन्हें हृदय संबंधी समस्या होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि वह ‘‘कुछ दिन के लिए’’ मेक्सिको सिटी में पृथक-वास में रहेंगे। इससे पहले वह 2021 की शुरुआत में और फिर जनवरी 2022 में संक्रमित पाए गए थे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें