मेटा ने ‘फैक्ट चेक’ की जगह ‘एक्स’ शैली के ‘कम्युनिटी नोट’ का इस्तेमाल शुरू किया

मेटा ने ‘फैक्ट चेक’ की जगह ‘एक्स’ शैली के ‘कम्युनिटी नोट’ का इस्तेमाल शुरू किया

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 08:12 PM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 08:12 PM IST

न्यूयॉर्क, सात जनवरी (एपी) फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक मेटा ने मंगलवार को कहा कि वह तीसरे पक्ष को शामिल कर ‘फैक्ट-चैक’ (तथ्यों की जांच) करने के अपने कार्यक्रम को समाप्त कर रहा है और इसकी जगह उपयोगकर्ताओं द्वारा लिखे गए ‘कम्युनिटी नोट्स’ कार्यक्रम को ला रहा है, जो एलन मस्क के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ द्वारा इस्तेमाल किए गए मॉडल के समान है।

मेटा स्वतंत्र तीसरे पक्षों की संलिप्तता वाले अपने ‘फैक्ट चेक’ कार्यक्रम को समाप्त करने की शुरुआत अमेरिका से करेगा।

कंपनी ने कहा कि उसने कार्यक्रम को समाप्त करने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि तथ्यों की जांच करने वाले विशेषज्ञों के अपने पूर्वाग्रह हैं और बहुत अधिक सामग्री की तथ्य जांच के दायरे में आ गई है।

इसके बजाय, ‘कम्युनिटी नोट्स’ मॉडल का इस्तेमाल किया गया।

मेटा के वैश्विक मामलों के मुख्य अधिकारी जोएल कपलान ने एक ‘ब्लॉग पोस्ट’ में कहा, ‘‘हमने इस तरीके को ‘एक्स’ पर काम करते देखा है – जहां वे अपने समुदाय को यह तय करने का अधिकार देते हैं कि पोस्ट संभावित रूप से भ्रामक हैं और उन्हें अधिक संदर्भ की आवश्यकता है।’’

सोशल मीडिया कंपनी ने यह भी कहा कि वह मुख्यधारा की चर्चा का हिस्सा रहे कुछ विषयों पर प्रतिबंधों को हटाकर ‘‘अधिक अभिव्यक्ति’’ की अनुमति देने की योजना बना रही है, ताकि आतंकवाद, बाल यौन शोषण और मादक द्रव्य जैसे अवैध और ‘‘अत्यधिक गंभीरता वाले उल्लंघनों’’ पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

मेटा ने कहा कि अपने मंच पर सामग्री को प्रतिबंधित करने के लिए जटिल प्रक्रिया बनाने में ‘‘बहुत गलतियां’’ हुई हैं और बहुत अधिक सामग्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने स्वीकार किया कि इन बदलाव का आंशिक कारण डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में जीत है।

एपी सिम्मी दिलीप

दिलीप