Meloni congratulated PM Modi: पीएम मोदी की खास दोस्त, इतालवी PM मेलोनी ने दी जन्मदिन की बधाई.. आज है प्रधानमंत्री का 74वां जन्मदिन..

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 09:10 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 10:18 PM IST

Meloni congratulated PM Modi on his Birthday: नई दिल्ली: पीएम मोदी की खास दोस्त, इतालवी PM मेलोनी ने दी जन्मदिन की बधाई, आज है प्रधानमंत्री 74वां जन्मदिन इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।मेलोनी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना जारी रखेंगी। मेलोनी (47) ने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ हाथ मिलाते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की। इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,‘‘ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि हम इटली और भारत के बीच मित्रता और सहयोग को और मजबूत करेंगे, तथा वैश्विक चुनौतियों का मिलकर सामना करेंगे।’’

Meloni congratulated PM Modi on his Birthday: प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को 74 साल के हो गए। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। मोदी ने नौ जून 2024 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो