(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, पांच जनवरी (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने रविवार को कहा कि चीन की उनकी हालिया यात्रा के दौरान चीन के साथ ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआई) रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर और 79वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौके पर भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी बैठक द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण थी।
कम्युनिस्ट पार्टी आफ नेपाल (यूनिफाइड मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) के 72 वर्षीय नेता ओली ने कहा कि इन बैठकों और यात्राओं ने पड़ोसी देशों के साथ नेपाल के संबंधों को मजबूत करने में सार्थक योगदान दिया है।
ओली ने यह बात ललितपुर में पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में राजनीतिक रिपोर्ट पेश करते हुए कही।
ओली ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय हित को केंद्र में रखते हुए आपसी हितों और समान लाभों पर आधारित संतुलित विदेश नीति अपनाई जाएगी, ताकि पड़ोसियों के साथ-साथ सभी मित्र देशों के साथ बहुआयामी कूटनीति, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों को और मजबूत किया जा सके।’’
उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ मौजूदा मुद्दों को कूटनीतिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिबद्धता भी जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी विदेश नीति का मूल दिशानिर्देश सभी के साथ मित्रता और किसी के साथ शत्रुता नहीं होगी।’’
भाषा अमित नरेश
नरेश