अंकारा । तुर्की में शुक्रवार को एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में 14 लोग मारे गए, जबकि 28 लोग घायल हो गए. खदान में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। यह विस्फोट बार्टिन प्रांत के अमसारा शहर की एक खदान में हुआ।
यह भी पढ़े ; मदरसे में फंदे से लटकता मिला नाबालिग का शव, मचा हड़कंप
अभी धमाके का कारण पता नहीं चल सका है। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने कहा कि बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। बार्टिन प्रांत के गवर्नर ने नुर्ताक अरसलान ने कहा कि खदान में कुल 49 लोग अब भी फंसे हुए हैं।
इजराइली सेना के हमलों में तीन फलस्तीनियों की मौत
3 hours agoआहार में बड़े बदलाव से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर…
3 hours ago