नई दिल्ली। यूरोपीय यूनियन में वैश्विक आतंकी की सूची में मसूद अजहर को शामिल करने के लिए जर्मनी ने पहल की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जर्मनी ने मसूद अजहर को यूरोपीय यूनियन में ग्लोबल आतंकी की लिस्ट में डालने के लिए कई अन्य राष्ट्रों से संपर्क किया है।
ये भी पढ़ें:एक गांव ऐसा भी जहां डेढ़ सौ बरस से नहीं खेली गई होली, जानिए माजरा
अगर जर्मनी की पहल कामयाब होती है तो यूरोपीय यूनियन में शामिल 28 देशों में उसकी संपत्ति जब्त हो जाएगी और वो उन देशों की यात्रा भी नहीं कर पाएगा। बता दें, कि इससे पहले यूएन में अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कराने की पहल को चीन ने खारिज कर दिया था।
ये भी पढ़ें:Election 2019: टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की तीन दिवसीय बैठक आज से
गौरतलब है कि, पुलवामा आतंकी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने हवाई हमले से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। जिसके बाद से भारत आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई रहा है। वहीं भारत के साथ कई देश आतंकियों के खिलाफ खड़े हुए हैं।