marijuanas legalized in us: न्यूयार्क: भारत जैसे देश में गांजे पर पूरी तरह प्रतिबन्ध है। न ही इसकी बिक्री की जा सकती है, न उत्पादन और न ही सेवन। शराब से अलग गांजे को लेकर सख्त कानून भी है। बावजूद इसके भारत में बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी के मामले सामने आते है। तटवर्ती राज्य ओड़िशा में गांजे की खेती के दावे किये जाते है जहां से इसे छिपकर देश के अन्य राज्यों में भेजा जाता है। गांजे का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है लिहाजा सरकार ने इस पर सख्ती से पाबंदी लगाई है।
Read More: मदरसा बोर्ड के कामिल-फाजिल पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का अन्य विश्वविद्यालय में समायोजन करने की मांग
marijuanas legalized in us बहरहाल आज हम बात कर रहे है संयुक्त राज्य अमेरिका की। दावा किया जा रहा है कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति अमेरिका में गांजे की बिक्री को कानूनी दर्जा दे सकते है। दरअसल परिणाम से पहले फिलाडेल्फिया में प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखे थे। लेकिन गांजे को लीगल करने पर दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई थी। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस सवाल से इंकार भी नहीं किया था इसलिए संभावना जताई जा रही हैं कि अमरीका की नई सरकार गांजे की बिक्री से प्रतिबन्ध हटा सकती है।
marijuanas legalized in us आज के समय में अमेरिका के 24 राज्यों और कोलंबिया जिला ने गांजे को वैध कर रखा है, और इसकी बिक्री पर शराब की तरह ही टैक्स लगाते हैं। इसके अलावा 7 राज्यों ने कम मात्रा में गांजा रखने पर जेल की सजा को हटा दिया है। कुल मिलाकर 38 राज्यों और कोलंबिया जिला ने इसके चिकित्सा उपयोग के लिए कानून बनाए हैं।
2019 में उन्होंने गांजे के संघीय अपराधीकरण को खत्म करने के लिए सीनेट में एक बिल पेश किया था। लेकिन 2010 में कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल बनने की दौड़ के दौरान, उन्होंने इसके वैध किए जाने का विरोध किया था। इण्डिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2019 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने इसका समर्थन किया और खुद भी इसका सेवन करने की बात स्वीकार की। उन्होंने उन लोगों के लिए माफी की मांग की जिन्हें गांजे के उपयोग के लिए जेल भेजा गया था।
marijuanas legalized in us डोनाल्ड ट्रंप का गांजे को वैध करने पर रुख हमेशा अस्पष्ट रहा है। राष्ट्रपति रहते हुए उन्होंने कभी भी स्पष्ट रूप से इसका समर्थन या विरोध नहीं किया। हालांकि, हाल ही में उन्होंने फ़्लोरिडा में गांजे को वैध करने के समर्थन में मतदान करने की बात कही। उन्होंने Truth Social पर लिखा, ‘यह समय है कि हम लोगों को छोटे-छोटे गांजे के मामलों में जेल भेजने की बेकार प्रक्रिया को खत्म करें।’ उन्होंने यह भी कहा था कि राष्ट्रपति बनने पर वे गांजे के चिकित्सा उपयोग के लिए शोध को बढ़ावा देंगे और इसे ‘शेड्यूल 3’ दवा के रूप में वर्गीकृत करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि राष्ट्रपति चुने जाने के बाद वो गांजे को वैध करने को लेकर क्या निर्णय लेते है।
Voters in Nebraska voted to legalize the use and regulation of medical marijuana, while measures for recreational use of the drug failed in Florida, North Dakota and South Dakota. https://t.co/Kc4Lreb0ch pic.twitter.com/laakLeoGCJ
— The New York Times (@nytimes) November 7, 2024