रूस में एक व्यक्ति को बम विस्फोट करने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा

रूस में एक व्यक्ति को बम विस्फोट करने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 07:09 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 07:09 PM IST

मॉस्को, 30 सितंबर (एपी) रूस की एक अदालत ने सोमवार को एक व्यक्ति को कार में बम विस्फोट करने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई ।

इस बम विस्फोट में राष्ट्रवादी लेखक जाखर प्रिलेपिन गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

अभियोजकों ने कहा कि मई 2023 में निजनी नोवगोरोड क्षेत्र में यह बम विस्फोट यूक्रेन की सुरक्षा सेवाओं के निर्देश पर किया गया था। इस बम विस्फोट में प्रिलेपिन गंभीर रूप से घायल हो गए थी और उनके चालक की मौत हो गई थी।

खबरों के अनुसार इस मामले में आरोपी अलेक्जेंडर पर्म्याकोव को दोषी करार दिया गया है, जो यूक्रेन के पूर्वी डोनबास क्षेत्र का रहने वाला है और एक समय वहां रूस समर्थित अलगाववादियों के साथ लड़ चुका है।

एपी योगेश रंजन

रंजन