शिकागो। Stone pelting at FBI office: संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के शिकागो फील्ड ऑफिस के बाहर लगी बाड़ फांदकर एक व्यक्ति गुरुवार को उसके परिसर में दाखिल हुआ और फिर इमारत पर पथराव करने लगा। एफबीआई की प्रवक्ता सिओभान जॉनसन ने पूर्वाह्न करीब 11 बजे इस घटना के होने की पुष्टि की, हालांकि इस संबंध में कोई अन्य टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और ‘‘अभी जनता की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।’’
Stone pelting at FBI office: यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एफबीआई ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर पर तलाशी के लिए अदालत द्वारा अधिकृत तलाशी वारंट जारी किया गया। इस वारंट के जारी होने के बाद सिनसिनाटी में गुरुवार को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के कार्यालय में हथियार से लैस एक व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की थी। घटना के करीब एक घंटे बाद तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने इस व्यक्ति को मार गिराया था।
बारिश ने तोड़ा 3 साल का रिकॉर्ड…टापू में तब्दील हुआ गांव, बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे अधिकारी
Stone pelting at FBI office: फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस’ के प्रवक्ता रॉब स्पर्लिंग ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। व्यक्ति को हिरासत में लेने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस विभाग के अनुसार, व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। इन घटनाओं के कारण एफबीआई कार्योलयों की सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं।