ब्रिटेन में सैनिक पर धारदार हथियार से हमला, संदेह में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ब्रिटेन में सैनिक पर धारदार हथियार से हमला, संदेह में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 07:16 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 07:16 PM IST

लंदन, 24 जुलाई (एपी) दक्षिण-पूर्वी ब्रिटेन में एक बैरक के पास मोटरसाइकिल सवार एक नकाबपोश हमलावर ने एक सैन्य अधिकारी पर धारदार हथियार से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह जानकारी पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बुधवार को दी।

केंट पुलिस ने बताया कि इस घटना के कुछ ही समय बाद 24 वर्षीय एक व्यक्ति को हत्या के प्रयास के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि इस हमले को हमलावर ने अकेले ही अंजाम दिया और यह हमला आतंकी कृत्य नहीं माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि क्या यह हमला संदिग्ध के मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित था।

ब्रिटेन की सेना ने कहा कि पीड़ित अधिकारी की उम्र 40 साल के आसपास है और वह इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए हवाई मार्ग से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि अधिकारी की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर है।

प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि वह ‘स्तब्ध’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सारी संवेदनाएं सैनिक, उसके परिवार और हमारे सशस्त्र बल समुदाय के साथ हैं, जो हम सभी को सुरक्षित रखने के लिए काम करते हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

रक्षा मंत्री जॉन हीली ने भी हमले को ‘स्तब्ध करने वाला’ बताया।

केंट पुलिस कहा कि मंगलवार शाम को लंदन से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में गिलिंगम शहर में हमले की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे।

केंट पुलिस बल ने कहा कि अधिकारियों को मंगलवार शाम को लंदन से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में गिलिंगम शहर में हमले की सूचना मिली थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्की मास्क पहने एक हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया, उसने सैन्य अधिकारी पर हमला किया और फिर भाग गया।

घटनास्थल के पास में रहने वाले एलेक्स रेनॉल्ड्स ने बताया कि जब वह अपने घर से बाहर निकले तो देखा कि एक व्यक्ति सैन्य वर्दी में सड़क पर पड़ा हुआ है और ‘उसमें कोई हरकत नहीं है।’

रेनॉल्ड्स ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि उन्होंने हमलावर को बाइक पर ‘तेजी से भागते’ देखा।

पुलिस ने कहा कि आधे घंटे के भीतर एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया। ब्रिटेन की पुलिस संदिग्धों का नाम तब तक नहीं बताती जब तक उन्हें आरोपित नहीं किया जाता।

पुलिस ने कहा कि जिस सड़क पर हमला हुआ, वह ब्रिटिश सेना के 1 रॉयल स्कूल ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग रेजिमेंट के मुख्यालय ब्रॉम्पटन बैरक के करीब है।

बुधवार की सुबह, पुलिस की गाड़ियों और अपराध स्थल टेप से सड़क के दोनों छोर को घेर दिया गया।

सेना ने एक बयान में कहा, ‘हमारी संवेदनाएं सैनिक और उनके परिवार के साथ हैं और हम अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में उनकी निजता का सम्मान किया जाए। हम केंट पुलिस के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे ताकि यह समझा जा सके कि क्या हुआ और जांच का समर्थन किया जा सके।’

ब्रिटेन में सैनिकों पर हमले दुर्लभ हैं। 2013 में, अल-कायदा से प्रेरित दो लोगों ने लंदन की एक सड़क पर सैनिक ली रिग्बी की कार से कुचल कर और फिर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। दोनों व्यक्तियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गई थी।

एपी अमित पवनेश

पवनेश