सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले आरोपी ने आतंकवाद के आरोप को स्वीकार करने से इनकार किया

सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले आरोपी ने आतंकवाद के आरोप को स्वीकार करने से इनकार किया

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 11:21 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 11:21 PM IST

न्यूयॉर्क, दो जुलाई (एपी) लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने के आरोपी व्यक्ति ने मंगलवार को उस समझौते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, जिसके तहत अगर आरोपी आतंकवाद से जुड़े आरोपों को स्वीकार कर लेता तो उसकी सजा कम हो जाती। आरोपी के वकील ने यह जानकारी दी।

हादी मतार (26) 2022 में हमले के बाद से हिरासत में है। मतार पर रुश्दी पर चाकू से 12 से अधिक बार वार करने का आरोप है।

पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान में व्याख्यान देते वक्त आरोपी मतार ने रुश्दी पर हमला कर दिया था।

मतार के वकील नाथानियल बैरोन ने न्यूयॉर्क के मेविले में मंगलवार को आरोपी के समझौते से इनकार किये जाने की पुष्टि की।

इस समझौते के तहत मतार चौटाउक्वा काउंटी में खुद को हत्या के प्रयास के लिए दोषी मान लेता, जिसके बदले में उसे 25 वर्ष की सजा न होकर अधिकतम 20 वर्ष की कैद की सजा दी जाती।

एपी जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र