ढाका, चार अक्टूबर (एपी) मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम बांग्लादेश के प्रमुख सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे। यूनुस ने अगस्त में पदभार संभाला था, जब जन-विद्रोह के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पद छोड़ कर देश से चली गयी थीं।
अधिकारियों और मीडिया की खबरों के अनुसार, अनवर की यात्रा व्यापार एवं निवेश, प्रवासी श्रमिकों और रोहिंग्या शरणार्थी संकट पर केंद्रित होगी।
यूनुस ने ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अनवर का स्वागत किया, जहां उन्हें बंदूकों की सलामी दी गयी।
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत चले जाने के बाद आठ अगस्त को यूनुस के सत्ता संभालने के बाद से यह किसी विदेशी नेता की बांग्लादेश की पहली यात्रा है। यह 11 वर्षों में किसी मलेशियाई नेता की बांग्लादेश की पहली राजकीय यात्रा भी है।
पाकिस्तान से यहां पहुंचे अनवर 58 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
अगले साल, मलेशिया दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन की अध्यक्षता करेगा और बांग्लादेश उस क्षेत्र के साथ अपना व्यापार बढ़ाने के लिए उत्सुक है।
बांग्लादेश रोहिंग्या शरणार्थी संकट के समाधान में आसियान को अधिकाधिक रूप से शामिल करने की नीति पर भी काम कर रहा है। म्यांमा से आए 10 लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी बांग्लादेश के शिविरों में रह रहे हैं।
भाषा प्रशांत रंजन
रंजन