मप्र: बैलगाड़ी पर लगा धातु का शेड बिजली के तार के संपर्क में आने से दो लोगों और दो बैलों की मौत

मप्र: बैलगाड़ी पर लगा धातु का शेड बिजली के तार के संपर्क में आने से दो लोगों और दो बैलों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 8, 2024 / 10:54 PM IST,
    Updated On - September 8, 2024 / 10:54 PM IST

बालाघाट, आठ सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार को एक बैलगाड़ी पर रखा हुआ धातु का अस्थायी शेड बिजली के तार के संपर्क में आने के कारण दो व्यक्तियों और दो बैलों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

किरनापुर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह बैंस ने बताया कि यह घटना दोपहर बाद खारा इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि धातु का शेड 11 केवी के बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिसके कारण विट्ठल खैरवार और दुगेश पंचे नामक दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बैंस ने बताया कि बिजली के करंट से दो बैलों की भी मौत हो गई।

खारा के सरपंच राजेंद्र बोपचे ने कहा कि बिजली का तार काफी नीचे होने के कारण यह घटना हुई।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल