लॉस एंजिलिस की महापौर ने भारतीय वाणिज्य दूतावास स्थापित करने की घोषणा का स्वागत किया

लॉस एंजिलिस की महापौर ने भारतीय वाणिज्य दूतावास स्थापित करने की घोषणा का स्वागत किया

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 04:14 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 04:14 PM IST

वाशिंगटन, 26 सितंबर (भाषा) अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजिलिस की महापौर कैरेन बास ने अपने शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास की स्थापना करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा का स्वागत किया।

बास ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं भारतीय वाणिज्य दूतावास की स्थापना करने की घोषणा से बेहद उत्साहित और खुश हूं। खासकर ऐसे समय में जब हम 2026 में फीफा विश्व कप और 2028 में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘कैलिफोर्निया में दस लाख से अधिक भारतीय और भारतीय-अमेरिकी रहते हैं, इसलिए नया वाणिज्य दूतावास पूरे क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ आने वाले वर्षों में भारत से आने वाले लोगों के लिए भी सहायक के रूप में काम करेगा।”

कैरेन बास ने सितंबर 2023 में अमेरिका में तत्कालीन भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू को एक ईमेल भेजकर न्यूयॉर्क में एक भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने का आग्रह किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘कैलिफोर्निया को गर्व है कि उसके यहां अमेरिका में पढ़ने वाले कुल भारतीय छात्रों में से 10 फीसदी से अधिक छात्र रहते हैं। हम हमारे समुदायों के बीच के सेतु को अहमियत देते हैं। भारत और लॉस एंजिलिस के बीच पर्यटन परस्पर हित का एक अन्य स्रोत है। एक लाख से अधिक छात्र लॉस एंजिलिस हर साल आते हैं। एक वाणिज्य दूतावास न केवल जरूरी सेवाएं प्रदान करेगा, बल्कि यह हमारे बीच सहयोग को बढ़ाने का एक अहम साझेदार है।’’

लॉस एंजिलिस में डेढ़ लाख से अधिक भारतीय अमेरिकी रहते हैं।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल