Singer Britney Spears News: अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल में आग बुरी तरह से फैल रही है। इस विनाशकारी आग में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। आग ने हजारों घरों और बिजनेस को भी राख में बदल दिया है, जबकि फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। इतना ही नहीं, आग ने वहां के फिल्मी सितारों को मुश्किल में डाल दिया है। बता दें कि पूरा हॉलीवुड हिल्स आग की चपेट में है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस काउंटी में रहने वाले करीब 1,79,000 लोगों को अपना घरबार खाली करने को कहा गया, इसमें कई सितारे भी शामिल हैं। गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने भी उन कई हस्तियों में शुमार हैं, जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा।
ब्रिटनी स्पीयर्स ने इंस्टाग्राम पर दिया अपडेट
गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स को लॉस एंजेलिस की जंगलों में लगी आग के कारण अपने आलीशान मेंशन को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। फिलहाल वो सुरक्षित स्थान पर हैं। गुरुवार रात को गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने खुलासा किया कि, उन्होंने कैलिफ़ोर्निया के थाउजेंड ओक्स में स्थित अपने 7.4 मिलियन डॉलर के शानदार घर को छोड़कर आग से दूर एक होटल में शरण ली है। स्पीयर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आप सभी ठीक होंगे। मुझे अपना घर खाली करना पड़ा, और मैं 4 घंटे की ड्राइव करके एक होटल जा रही हूं। 43 वर्षीय ब्रिटनी स्पीयर्स ने बताया कि पिछले दो दिनों से उनके पास बिजली नहीं थी, जिससे वे अपना फोन चार्ज नहीं कर सकीं। उन्होंने कहा कि मुझे अभी-अभी अपना फोन वापस मिला है। मैं आप सभी के लिए प्रार्थना करती हूं और अपना प्यार भेजती हूं।
2015 में खरीदा था विला
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में खरीदी गई उनकी 13,000 वर्ग फीट की इटैलियन-स्टाइल विला फिलहाल सुरक्षित है। वैसे पेलिसेड्स इलाके में जंगल में भड़की आग के बाद से लॉस एंजेलिस क्षेत्र के सैकड़ों हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं।