ऑकलैंड: कोरोना वायरस ने दुनियाभर में जमकर तबाही मचाई है, लेकिन वैक्सीन आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। साथ ही अब लोगों में ये उम्मीद जागी है कि फिर से अच्छे दिन लौट आएंगे। वहीं, दूसरी ओर कोरोना के नए स्ट्रेन ने कई देशों को परेशान कर रखा है, जिनमें न्यूजीलैंड का भी नाम शामिल है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने रविवार रात से ऑकलैंड में तीन दिनों का लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।
Read More: मुझे उसकी सजा मिली जो मैंने किया नहीं.. जेल से बाहर आते ही मुनव्वर फारुकी ने दिया बयान
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के नए स्ट्रेन के प्रसार को देखते हुए शानिवार शाम न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने कैबिनेट के महत्वपूर्ण सदस्यों के साथ मीटिंग बुलाई थी। इस दौरान चर्चा के बाद ऑकलैंड में तीन दिन का लॉकडाउन करने का फैसला लिया है।
अर्डर्न ने कहा है कि जब तक शहर में आए नए कोरना वायरस के बारे में पूरी तरह से सही जानकारी नहीं जाती तब सतर्कता बरतनी जरूरी है। यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि क्या नया कोरोना वायरस पहले के मुकाबले अधिक संक्रामक है। प्रधानमंत्री का कहना है कि ऑकलैंड के अलावा भी बाकी देश को प्रतिबंधों के दायरे में रखा जाएगा। यह इसलिए किया जा रहा है कि बाकी जगहों पर लॉकडाउन न लगाना पड़े।
बता दें ऑकलैंड में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसकी पहचान नहीं की गई है। इसके बाद एतिहातन शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया।
Read More: पीएम मोदी ने हेलीकाप्टर से देखा चेन्नई टेस्ट मैच का नजारा, ट्वीट कर शेयर की तस्वीर… देखिए