Dhaka lockdown news 2021 : देशभर में 14 जुलाई तक लगाया गया लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस देश की सरकार ने लिया फैसला | Dhaka lockdown news 2021 : Lockdown imposed across the country till July 14 , In view of the increasing cases of Corona, the government of this country took the decision

Dhaka lockdown news 2021 : देशभर में 14 जुलाई तक लगाया गया लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस देश की सरकार ने लिया फैसला

Dhaka lockdown news 2021 : देशभर में 14 जुलाई तक लगाया गया लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस देश की सरकार ने लिया फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: July 5, 2021 2:59 pm IST

Dhaka lockdown news 2021

ढाका।  बांग्लादेश में कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 164 लोगों की मौत और 9,964 नए मामले आने के बाद सरकार को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा कर 14 जुलाई तक करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। अधिकारियों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 15,229 लोगों की मौत हुई है जबकि 9,54,881 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Read More: 5 किलो सोने के साथ 3 लोग गिरफ्तार, सोने की कीमत 2 करोड़ 44 लाख, मुंबई से भोपाल भेजा जा रहा था सोना

स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक के प्रवक्ता नज्मुल इस्लाम ने बताया, ‘‘और 164 लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,229 हो गयी है। वहीं 9,964 नये मामले आने के साथ ही 24घंटों में संक्रमण की दर 29.30 प्रतिशत हो गयी है।’’सरकारी आंकड़े के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें (164) सोमवार को हुई हैं। इससे पहले चार जुलाई को 153 लोगों की मौत हुई थी।

Read More: ‘मैं विष्णु अवतार ‘कल्कि’ हूं… ग्रैच्यूटी दो, नहीं तो दिव्य शक्तियों से दुनिया में ला दूंगा तबाही’

सरकार द्वारा लॉकडाउन को एक सप्ताह बढ़ाकर 14 जुलाई तक किए जाने के बाद उक्त निर्देश आए हैं।

 
Flowers