बहुमंजिला इमारत में हुआ कुछ ऐसा, मची भगदड़…. 36 से ज्यादा घायल, दो की हालत गंभीर

बहुमंजिला इमारत में हुआ कुछ ऐसा, मची भगदड़ : Lithium battery fire in multi-storey building, 38 injured, two critical

  •  
  • Publish Date - November 6, 2022 / 01:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

न्यूयॉर्क ।न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित एक बहुमंजिला इमारत में लिथियम बैटरी से लगी आग के कारण 38 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक है। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मैनहट्टन की ईस्ट 52 स्ट्रीट पर स्थित 37 मंजिला इमारत में शनिवार सुबह आग लगी और सोशल मीडिया पर घटना के साझा किए गए वीडियो में दिख रहा है कि लोग अपार्टमेंट की खिड़कियों पर लटके हैं और दमकलकर्मी रस्सियों के सहारे धुएं से भरी इमारत से नीचे उतार रहे हैं। दमकल अधिकारियों ने बताया कि इमारत की ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले कुछ लोग छत के रास्ते बाहर आए।

यह भी पढ़े :  NIA ने दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील समेत तीन अन्य माफिया के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र 

न्यूयॉर्क की दमकल विभाग की आयुक्त लॉरा कवनाग ने बताया कि 20वीं मंजिल पर अज्ञात उपकरण में प्रयुक्त लिथियम बैटरी से आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में 38 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक है और पांच गंभीर रूप से घायल हैं।