आईसीसी के वारंट पर इटली में गिरफ्तार लीबियाई अधिकारी को वापस भेजा गया

आईसीसी के वारंट पर इटली में गिरफ्तार लीबियाई अधिकारी को वापस भेजा गया

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 03:19 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 03:19 PM IST

रोम, 22 जनवरी (एपी) इटली की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के वारंट पर एक लीबियाई अधिकारी को गिरफ्तार किया, लेकिन इटली के सरकारी आरएआई टेलीविजन की खबर के अनुसार एक इतालवी न्यायाधिकरण ने गिरफ्तारी को मंजूरी देने से इनकार कर दिया और उसे लीबिया वापस भेज दिया गया।

ओसामा अंजीम, जिसे ओसामा अल-मसरी के नाम से भी जाना जाता है, सुधार और पुनर्वास संस्थान की त्रिपोली शाखा का प्रमुख है। यह सरकार समर्थित विशेष रक्षा बल (एसडीएफ) द्वारा संचालित हिरासत केंद्रों का एक कुख्यात नेटवर्क है।

एसडीएफ एक सैन्य पुलिस इकाई के रूप में कार्य करता है जो अपहरण, हत्याओं के साथ-साथ अवैध प्रवास सहित अपराधों का मुकाबला करता है।

पश्चिमी लीबिया में कई अन्य मिलिशिया की तरह, एसडीएफ को 2011 में लंबे समय तक लीबियाई तानाशाह रहे मुअम्मर कज्जाफी को पद से हटाने और हत्या करने के बाद हुए गृहयुद्ध में अत्याचारों के मामलों में आरोपित किया गया है।

हाल ही में, आईसीसी के मुख्य अभियोजक ने गृह युद्ध से परे लीबिया में कथित अपराधों पर गिरफ्तारी वारंट जारी किए, जिसमें हिरासत केंद्र भी शामिल हैं।

इतालवी समाचार पत्रों एवेनेरे और ला स्टैम्पा ने बताया था कि अल-मसरी को रविवार को ट्यूरिन में हेग स्थित अदालत के वारंट पर गिरफ्तार किया गया था। अल-मसरी ने एक रात पहले जुवेंटस-मिलान फुटबॉल मैच देखा था।

न्याय मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अदालत ने अल-मसरी की गिरफ्तारी का अनुरोध किया था और अभियोजकों द्वारा इसका मूल्यांकन किया जा रहा था। लेकिन आरएआई राज्य टेलीविजन ने मंगलवार देर रात कहा कि ट्यूरिन न्यायाधिकरण ने गिरफ्तारी को मंजूरी देने से इनकार कर दिया, और अल-मसरी को जेल से रिहा कर दिया गया और उसे वापस लीबिया भेज दिया गया।

एपी वैभव मनीषा

मनीषा