Israel’s attack on Lebanon : इजरायल के हमले से थर्राया लेबनान, एक के बाद एक दागीं 300 मिसाइलें, थम गई 492 लोगों की सांसें

इजरायल के हमले से थर्राया लेबनान, एक के बाद एक दागीं 300 मिसाइलें, Lebanon trembled due to Israeli attack, 300 missiles fired one after the other

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 07:15 AM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 08:08 AM IST

मर्जायून (लेबनान): Israel’s attack on Lebanon लेबनान में हुए इजराइली हमलों में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 492 हो गयी, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। यह हमला 2006 के इजरायल-हिजबुल्ला युद्ध के बाद सबसे घातक है।

Read More : CG Coal Scam : भूपेश बघेल की करीबी अधिकारी को फिर लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज कर दी ये याचिका, कई महीनों से जेल में है बंद 

Israel’s attack on Lebanon इधर, इजराइली पीएम नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि उनकी लेबनान के लोगों से कोई दुश्मनी नहीं है। हिज्बुल्लाह के ठिकानों को उन्होंने निशाना बनाया है। नागरिकों को हमले से पहले ही हिज्बुल्लाह के ठिकानों से दूर चले जाने की अपील की थी। इस हमले के बाद अमेरिका समेत अरब देशों के बीच एक बार फिर तनातनी बढ़ती दिख रही है। गाजा के बाद इजराइल के इस नए वॉर जोन पर दुनिया की नजरें टिकी हैं। कुछ घंटों में ही इजराइल ने एयरबेस पर अटैक का बदला ले लिया और बदला भी ऐसा लिया कि पूरा लेबनान दहल गया। इतना विध्वंसक हमला इजराइल ने लेबनान पर पहले कभी नहीं किया। इस बार इजराइल ने ना सिर्फ रिहायशी इलाकों पर बम गिराए, बल्कि हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड ठिकानों को भी नष्ट कर दिया।

Read More : Raipur Murder News: तेलीबांधा तालाब में युवक की हत्या मामले में बड़ी सफलता, क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में 1,240 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या 2020 में बेरूत के बंदरगाह पर हुए विनाशकारी विस्फोट के मृतकों से अधिक है। उस वक्त एक गोदाम में रखे गए सैकड़ों टन ‘अमोनियम नाइट्रेट’ में विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 218 लोग मारे गए और 6,000 से अधिक घायल हो गए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp