लेबनान : पेजर विस्फोट में मारे गए हिज्बुल्ला सदस्यों के जनाजे में कई विस्फोट हुए

लेबनान : पेजर विस्फोट में मारे गए हिज्बुल्ला सदस्यों के जनाजे में कई विस्फोट हुए

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 08:31 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 08:31 PM IST

बेरूत, 18 सितंबर (एपी) लेबनान में पेजर विस्फोटों में मारे गए चरपंथी संगठन हिज्बुल्ला के तीन सदस्यों और एक बच्चे के जनाजे के दौरान बुधवार को कई धमाके हुए। मौके पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाताओं ने यह जानकारी दी।

हिज्बुल्ला के अल मनार टीवी की खबर के मुताबिक लेबनान के विभिन्न इलाकों में विस्फोट हुए। उसने बताया कि ये विस्फोट वॉकी-टॉकी में हुए।

एक अन्य कंपनी ने बुधवार को बताया कि हिज्बुल्ला द्वारा इस्तेमाल किए गए जिन पेजर में विस्फोट हुए हैं उनका निर्माण हंगरी की एक कंपनी ने किया था। इन विस्फोटों के पीछे इजराइल का हाथ होने का आरोप लगाये जा रहे हैं।

इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष के बीच इन विस्फोटों के बाद तनाव और बढ़ गया है, जिसके एक पूर्ण युद्ध में तब्दील होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

एपी धीरज अमित

अमित